Parents Status in Hindi
Parents Status in Hindi
हम कभी भी किसी को भी बेफकूफ बना सकते हैं, लेकिन माँ को ?…….हा हा हा ! कभी नहीं
मत कहिये की मेरे साथ रहती हैं माँ कहिए की माँ के साथ हम रहते हैं…!!!
किसी का दिल तोडना आज तक नही आया मुझे, प्यार करना जो अपनी माँ से सीखा है मेने….!!!
मुझे किसी और जन्नत का नहीं पता, क्योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं।
माँ के आँचल में वक़्त भी ठहर जाता है !
आकाश के देवताओं की पूजा करने से पूर्व अपने माता-पिता की पूजा करो !
माँ के बाद बहन हमारी दूसरी अध्यापक होती है।
माँ हमारी पहली टीचर होती है और दोस्त भी !
वो माता-पिता ही हैं, जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा !
जो बच्चा छोड़ आता है माँ के दामन का चमन जिंदगी उसके लिए फिर वीरान रहती है !
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं !
एक अच्छी माँ हजारों अध्यापकों के बराबर है !
फूल कभी दो बार नहीं खिलते… जन्म कभी दो बार नहीं मिलता….मिलने को तो हज़ारो लोग मिल जाते है …..लेकिन हज़ारो गलतियों को माफ़ करने वाले……!! माँ बाप नहीं मिलते !!
इज़्ज़त भी मिलगी ….दौलत भी मिलगी ….सेवा करो…माँ बाप…..की जनत भी मिलेगी…..
“माँ” एक ऐसे बैंक है.. जहाँ आप हर भावना और दुःख जमा !!कर सकते है ….और “पिता” एक ऐसे क्रेडिट कार्ड है …. जिनके पास बैलेंस न होते हुआ भी …..सपना पुरे करने की कोशिश करते है.
जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप की आँखों में आँसू आते है….याद रखना उस दिन तुम्हारा …. किया सारा धर्म कर्म आँसुओ में बह जाते है.
Check Also :
- Happy Chocolate Day Thought
- Happy Birthday Shayari in Hindi
- Leonardo da Vinci Quotes
- Nice Status in English